महराजगंज: त्योहार में सक्रिय रहे फायर सर्विस की टीम, क्षेत्र में तैनात रहें गाड़ियां

महराजगंज: त्योहार में सक्रिय रहे फायर सर्विस की टीम, क्षेत्र में तैनात रहें गाड़ियां
महराजगंज। एसपी सोमेन्द्र मीना ने फायर स्टेशन महराजगंज का निरीक्षण किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिह व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वीरसेन सिंह के साथ परिसर की साफ-सफाई, उपलब्ध अग्निशमन वाहनों की कार्यशीलता की जांच की। फायर कन्ट्रोल में लगे संचार उपकरणों व ड़यूटी पर तैनात फायरमैन की सक्रियता परखी। उन्होंने त्योहार में सक्रिय रहने की ताकीद करते हुए दशहरा पर्व के मद्देनजर एक यूनिट महराजगंज शहर व एक यूनिट परतावल क्षेत्र में तैनात करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण में एसपी ने स्टोर में रखे उपकरणों की कार्यशीलता एवं उपयोग के बारे जानकारी ली। परिसर में उपलब्ध पानी का स्टैटिक टैंक भी देखा। कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी त्योहारों दशहरा व दीपावली में पूजा के लिए लगे पंडालों का निरीक्षण करें। सुरक्षा के हर पहलू पर काम करें। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वीरसेन सिंह को आगामी त्योहारों में अपनी यूनिट तैयारी हालत में रखने को कहा। यह भी निर्देशित किया गया कि धान की पराली को जनता द्वारा जलाने की घटना को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई की जाए।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!