महराजगंज: पिता ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप, बेटे ने पिता के आरोपों को बताया निराधार

महराजगंज: पिता ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप, बेटे ने पिता के आरोपों को बताया निराधार

महराजगंज/नौतनवा (लाल बहादुर जायसवाल): नौतनवा थाना अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में एक विवाद के चलते पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। गांव के निवासी रमाशंकर ने अपने बेटे मनीश के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, उनके बेटे मनीश ने अपने पिता के आरोपों को खारिज करते हुए घटना की एक अलग तस्वीर पेश की है।

रमाशंकर द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, यह घटना 7 अक्टूबर 2024 रात 10 बजे की है। उनका आरोप है कि उनके पुत्र मनीश को एसआई मंगला प्रसाद ने दुर्गापुर स्थित समय माँ के मंदिर में पकड़ा और उसके साथ बेवजह मारपीट की। जब इस बात का विरोध उनकी पत्नी तथा पुत्री ने किया तो एसआई ने उनकी पत्नी और पुत्री के साथ गाली-गलौज की और फिर पुत्र मनीश को थाने ले जाकर बंद कर दिया।

रमाशंकर ने कहा, “मेरे बेटे की कोई गलती नहीं थी। एसआई मंगला प्रसाद ने बिना किसी कारण मेरे बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया।”

 

नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे शिकायत कर्ता के बेटे का बयान-

(5) LIVE खबर अब तक on X: “महराजगंज: पिता ने पुलिस पर मारपीट का लगाया आरोप, बेटे ने पिता के आरोपों को बताया निराधार- https://t.co/UT4nJn3tEI” / X

 

हालांकि, जब इस मामले में मनीश से बात की गई, तो उसने अपने पिता के आरोपों को गलत बताया। मनीश ने कहा, “मैं उस समय शराब के नशे में था। मंदिर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान किसी से मेरा विवाद हो गया था। सूचना जब पुलिस वहां पहुंची, तो मैं खुद एसआई मंगला प्रसाद को गालियाँ दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने मुझे डांट-फटकारा और थाने लाकर बैठा दिया, लेकिन मेरे साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया गया।”

मनीश ने आगे कहा कि उसके पिता द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। उसने स्पष्ट किया कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट नहीं की है, बल्कि उसे केवल उसके गलत व्यवहार के कारण रोका गया था।

वही गांव के कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रमाशंकर एक विवादित व्यक्ति हैं और अक्सर दूसरों पर शिकायतें करते रहते हैं। ग्रामीणों के अनुसार, वह महीने में 5 से 10 बार गांववालों, अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते रहते हैं, जिससे पूरा गांव परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि रमाशंकर की इस आदत के चलते गांव के लोग उनसे दूरियां बनाए रखते हैं, और उनका आरोपों का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता।

इस घटना के संबंध में नौतनवा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक शराब के नशे में था मंदिर में चल रहे कार्क्रम में उपद्रव कर रहा था. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई युवक को नौतनवा थाने पर लाया गया आज उसे उचित धाराओ में चालान कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!