महराजगंज: पुरानी रंजिश के चलते जेठ-जेठानी और उनके पुत्र पर मारपीट व लूट का आरोप, मुकदमा दर्ज

महराजगंज: पुरानी रंजिश के चलते जेठ-जेठानी और उनके पुत्र पर मारपीट व लूट का आरोप, मुकदमा दर्ज

महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिसवनिया में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने जेठ, जेठानी और उनके पुत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिन्दुरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता के अनुसार, यह घटना 1 जनवरी की शाम करीब 6 बजे की है। पुरानी रंजिश के चलते पीड़िता के जेठ पालू, जेठानी अनीता और उनके पुत्र पवन कुमार ने मारपीट की और अभद्रता की। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने न केवल मारपीट की, बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता के कान की सोने की बाली और नाक की नथनी जबरन खींच ली। जब पीड़िता ने चीख-पुकार मचाई, तो गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी तुरंत डायल 112 को दी गई।

पीड़िता की तहरीर पर सिन्दुरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन धाराओं में बीएनएस की धारा 74, 333, 304(2), 115(2), 351(3), और 352 शामिल हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!