महराजगंज। नौतनवा के मिश्रौलिया गांव में स्थित निर्माणाधीन रोहिन बैराज का शनिवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने बैराज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए इसे पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बैराज को बाल्मीकि बैराज की तर्ज पर विकसित किया जाए, जिससे यह स्थान पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण बन सके।