महराजगंज, सोनौली (लाल बहादुर जायसवाल): जनपद के सोनौली कोतवाली क्षेत्र में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने आगामी त्योहारों और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विशेष दौरा किया। अधिकारियों ने सोनौली तथा नौतनवा नगर में लगने वाले भीड़-भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया और व्यापारी वर्ग तथा स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक भी आयोजित की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
त्योहारों पर विशेष सतर्कता और प्रशासन का आश्वासन-
आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और त्योहारों को शांति और सौहार्द्र के साथ मनाएं।
यातायात और भीड़-भाड़ नियंत्रण पर विशेष निर्देश-
नौतनवा और सोनौली क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नौतनवा थाना और सोनौली कोतवाली के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जाम की स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जाए। खासकर, नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाने की शिकायतों पर ध्यान देते हुए निर्देश दिया गया कि ऐसे सभी नाबालिग चालकों के ई-रिक्शा तुरंत सीज किए जाएं ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही पटाखों के भण्डारण न करने के भी निर्देश दिए.
इस महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारियों, समाजसेवियों और नगर के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में नौतनवा चैयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, सोनौली नगर अध्यक्ष हबीब खान, सभी सभासद गण, समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल, रवि वर्मा, कृपाशंकर मद्धेशिया, रुपेश अग्रवाल, महेश वर्मा, पंकज जायसवाल, जगदीश जायसवाल, हरिश्चंद्र जायसवाल, सोनू साहू, संतोष अग्रहरी, विजय वर्मा और अमित यादव जैसे सम्मानित व्यापारी वर्ग के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात की समस्या पर अपने विचार रखे और समाधान हेतु प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।