Maharajganj Crime News: लग्जरी गाड़ियों से लकड़ी तस्करी का हुआ खुलासा, पुलिस ने फायरिंग कर रोकी गाड़ी, तस्कर फरार, सागौन की लकड़ी मिली

 

 

 

महराजगंज : वन माफिया जंगल को वीरान करने में लगे हैं। ताजा मामला पकड़ी रेंज के कटहरा जंगल का है। यहां लग्जरी गाड़ी से तस्कर गाड़ी में सागौन लादकर ले जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पाकर वन सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंच गई। गाड़ी को टॉर्च जलाकर रुकने का इशारा किया। इस पर तस्कर गाड़ी को लेकर भागते बने।

वन विभाग की टीम ने पीछे से सरकारी राइफल से तस्करों की गाड़ी के पहिए पर गोली मारी, जिससे टायर फट गया। इस दौरान तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए। वन विभाग की टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें 6 बोटा सागौन लदा मिला।

 

 

वन कर्मियों ने की घेराबंदी
बताया जा रहा है कि जिले के सोहगीबरवा जंगल के पकड़ी रेंज में रात्रि गश्त के दौरान सुचना मिली कि पकड़ी रेंज के कटहरा जंगल से सागौन की कीमती लकड़ी लग्जरी गाड़ी में भरकर तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था। वनकर्मियों ने घेराबंदी कर टार्च कि रोशनी जलाकर गाड़ी को रोकना चाहा, लेकिन तस्कर गाड़ी लेकर भागने लगे।

गाड़ी से कूदकर भागे तस्कर
इससे तत्काल सरकारी राइफल से पिछले पहिए गोली मारी गई, जिसमें तस्कर गाड़ी से कूदकर भाग निकले। लकड़ी से भरी गाड़ी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वन सुरक्षा टीम ने जाइलो गाड़ी संख्या UP53AR 8901 को लकड़ी सहित कब्जे में ले लिया। गाड़ी को डीएफओ ऑफिस लाया गया। इस मामले में वन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान वन्य सुरक्षा कर्मी राजेश यादव और अमर विश्वकर्मा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: