महराजगंज: पगडंडी मार्ग से चीनी महिला भारत में अवैध घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार

सोनौली/महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर के पगडंडी मार्ग पर सुरक्षा बलों ने एक चीनी महिला को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एसएसबी की 66वीं वाहिनी द्वारा की गई।

 

 

 

सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह एसएसबी के जवान गश्त पर थे जब उन्होंने डण्डा हेड पुल के पास पिलर संख्या 519 से पगडंडी मार्ग से भारतीय सीमा में प्रवेश करती एक महिला को देखा। पूछताछ के दौरान महिला अपनी पहचान और मकसद के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करती रही।

जब उसके दस्तावेज जांचे गये तो वह नागरिक चीनी मूल की निकली। जिसका पहचान सीएआई, जियाहोंग उर्फ़ हेलेन, पिता का नाम-स्वर्गीय-कै चुई क्वान, निवासी ज़ियाहे रोड 87421, एरिया-सिमिंग, सिटी-ज़ियामेन, प्रांत-फुज़ियान (चीन) के रूप में हुई  है। जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने जांच की, तो उसके पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

महिला को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। महिला को अवैध रुप से अनाधिकृत रास्ते से नेपाल से भारत मे प्रवेश करने के सम्बन्ध मे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय मु0अ0सं0 123/2024 धारा 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत कर CAI CHUI QUAN उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय जनपद महराजगंज अग्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!