आसिफ नवाज की रिपोर्ट-
नौतनवा/महराजगंज: जयप्रकाश नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन धर्मशाला को लेकर 15 जून को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज किया है। ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया सहित आठ लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने समाज के लोगों के साथ बैठक की, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
विनय सिंह ने आरोप लगाया कि उनके घर के शौचालय की टंकी पर वैश्य सेवा समिति के जिम्मेदार कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर लगभग दो दर्जन लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओं को घायल कर दिया।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि विनय सिंह की तहरीर पर सनातन मद्धेशिया, राकेश मद्धेशिया, किशोर मद्धेशिया, गोपाल मद्धेशिया, राजेश मद्धेशिया, रमेश मद्धेशिया सहित आठ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।