Maharajganj Breaking News: खिचड़ी मेले में महिलाओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध भारी मात्रा में पुलिस और महिला पुलिस बल तैनात

चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-

महराजगंज : चौक स्थित गुुरु गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी के मेले की तैयारियों का शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जायजा लिया। मेला क्षेत्र में कानून व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर मोहम्मद जसीम व क्षेत्राधिकारी सूर्य बली मौर्य को सभी जरूरी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस व महिला पुलिस व अन्य बलों के साथ मेला में तैनाती की गई है ताकि मेले में घूमने आई महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सशक्त निगरानी रखी जा सके.

 

 

सभी प्रवेश स्थलों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था दूर की गई है. लोगों के आने-जाने वह दर्शन के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है. जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े .मेला क्षेत्र में राजस्व पुलिस मेडिकल व नगर पंचायत फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद है. यदि कोई समस्या आए तो जिला व पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक समेत मेला प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़े-  मनबढ़ युवको पर छेड़खानी का लगाया आरोप
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: