महराजगंज : टैम्पू चालकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र

आसिफ नवाज की रिपोर्ट-

 

नौतनवा/महराजगंज: सोनौली नगर पंचायत एवं नौतनवा नगर के टैम्पू चालकों ने मुख्यमंत्री योगी  को एक प्रार्थना पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने ई-रिक्शा चालकों द्वारा उत्पन्न समस्याओं को उठाया है।

चालकों का कहना है कि वे प्रतिदिन स्टैण्ड शुल्क अदा करते हैं, जबकि ई-रिक्शा चालक बिना शुल्क दिए सवारी उठाते हैं और सवारी भरकर सीधे भारत-नेपाल सीमा पर पहुँच जाते हैं। इसके अलावा, ई-रिक्शा चालकों में कई नाबालिग और बिना लाइसेंस के चालक हैं, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमों का उल्लंघन करते हुए चलते हैं।

पिछले साल परिवहन विभाग ने इस समस्या पर कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

टैम्पू चालकों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में उचित जांच और कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।

 

नोट- निचे दिए लिंक पर क्लिक करके  टैम्पू चालकों द्वारा मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत की प्रतिलिपि देखे-

टैम्पू चालक शिकायत पत्र २०२४

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!