नौतनवा, महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की संयुक्त टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में एक युवक को 15.25 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी हरदी डाली क्षेत्र के मुर्दहिया घाट के पास की गई, जहां पुलिस टीम और एसएसबी हरदी डाली की संयुक्त टीम ने एक सफल अभियान चलाते हुए युवक को धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनौली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी हो रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने इलाके में छापेमारी की योजना बनाई। हरदी डाली स्थित मुर्दहिया घाट के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर युवक को रोका गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 15.25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपी उज्ज्वल धारिकार पुत्र जितेंद्र धारिकार, निवासी वार्ड नंबर 08, मधुबन नगर, थाना नौतनवा, के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ की, जिसमें उससे तस्करी और हेरोइन की खरीद-बिक्री से जुड़ी अन्य जानकारियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।