महराजगंज: 10वीं की टॉपर निधि यादव बनीं एक दिन की जिलाधिकारी, ताबड़तोड़ मामलों का किया निस्तारण

प्रतीकात्मक जिलाधिकारी 3

महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में में एक अनूठी पहल देखने को मिली, जब कक्षा 10 की टॉपर छात्रा निधि यादव को एक दिन के लिए जिलाधिकारी नामित किया गया। जिलाधिकारी अनुनय झा की उपस्थिति में निधि ने यह जिम्मेदारी संभाली और डीएम की कुर्सी पर बैठकर ताबड़तोड़ मामलों की सुनवाई की, साथ ही कई मामलों का निस्तारण भी किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें प्रशासनिक कार्यों की गहन समझ देना था।

प्रतीकात्मक जिलाधिकारी
प्रतीकात्मक जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठने के बाद निधि यादव ने सबसे पहले कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने जनता की समस्याओं की सुनवाई शुरू की। ग्रामीण विकास, पुलिस, और राजस्व से संबंधित कुल आठ मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से एक मामले का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस दौरान निधि ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

 

प्रतीकात्मक जिलाधिकारी 2
प्रतीकात्मक जिलाधिकारी 2

सिर्फ सुनवाई ही नहीं, निधि ने जिलाधिकारी न्यायालय में मौजूद राजस्व से जुड़ी फाइलों का भी अवलोकन किया और विभिन्न मामलों पर गहन अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व मामलों की जटिलताओं को समझने का प्रयास किया और डीएम कार्यालय के कामकाज की बारीकियों को करीब से देखा।

 

प्रतीकात्मक जिलाधिकारी 4
प्रतीकात्मक जिलाधिकारी 4

 

जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निभाने के बाद निधि ने डीएम अनुनय झा और मिशन शक्ति टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अवसर ने उन्हें भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा, “इस अनुभव से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं भविष्य में डीएम बनकर देश और समाज की सेवा करूं।” निधि ने कहा कि इस प्रकार की पहल से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!