LIVE: INDIA गठबंधन की बैठक शुरू, जानें कौन-कौन है शामिल

इंडिया गठबंधन की बैठक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर शुरू हो गई. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी गठबंधन के सभी प्रमुख शामिल हो रहे हैं.

(1) ANI_HindiNews on X: “दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक चल रही है। (सोर्ल: कांग्रेस का ट्विटर हैंडल) https://t.co/nD5D2jjdnu” / X

 

लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान आज शाम तक पूरा हो जाएगा. इस बीच इंडिया गठबंधन की नई दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. बैठक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही है. बैठक में TMC को छोड़कर बाकी सभी दल के नेता शामिल हैं.

वहीं बैठक से पहले ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दांव चला है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि अगर इस आम चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है कि तो देश के प्रधानमंत्री के लिए राहुल गांधी उनकी पहली पसंद है. खरगे ने यह भी बताया है कि उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर जोर दिया था. पर प्रियंका ने खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

बैठक में कौन कौन होगा शामिल

बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी गठबंधन के सभी प्रमुख शामिल होंगे. तेजस्वी के साथ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी दिल्ली के लिए रवाना हुए. मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन की बैठक में पहली बार शामिल हो रहें हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला दोनों भाग ले रहे हैं.

बैठक में 15 दलों के नेताओं को बुलाया गया है

इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति में शामिल अहम दलों के नेताओं को बुलाया गया है. इस बैठक में कुल 15 दलों को न्योता दिया गया है.

  1. INC- सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल
  2. NCP (pawar)- शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड
  3. DMK- टी आर बालू
  4. Shiv Sena (UBT)- अनिल देसाई
  5. AAP-केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्ढा
  6. RJD-तेजस्वी यादव
  7. TMC- कोई नहीं
  8. CPM- सीताराम येचुरी
  9. JMM-चम्पई सोरेन, कल्पना सोरेन
  10. NC-फारुख अब्दुल्ला
  11. PDP-महबूबा ने आने की हामी भरी थी
  12. SP-अखिलेश यादव
  13. CPI- डी राजा
  14. CPI(ML)- दीपंकर भट्टाचार्य
  15. VIP (new entry)- मुकेश सहनी

ये नेता नहीं होंगे मौजूद

इंडिया अलायंस की बैठक में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगी. सूत्रों ने कहा कि वो अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण ऐसा नहीं कर पाएंगी. लोकसभा चुनाव और चक्रवात रेमल का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. ममता के अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी आज बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे.

राघव चड्ढा और चंपई सोरेन ने क्या कहा

AAP नेता राघव चड्ढा ने बताया कि आज INDIA गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व की बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बुलाई गई है. चुनाव देश के लोकतंत्र का महापर्व है. मैं लोगों के अपील करूंगा कि लोग भारी तादाद में निकल कर वोट डालें. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन INDIA गठबंधन की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बैठक में हमारे गठबंधन और चुनाव के संबंध में बातचीत होगी. INDIA गठबंधन को अच्छी सीटें मिलेंगी.

चिराग पासवान ने कसा तंज

बैठक को लेकर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने तंज कसा है. चिराग ने कहा है कि बैठक में डिसाइड किया जाएगा कि किस किस के यहां मटन पार्टी होगी. इंडिया गठबंधन के नेताओं को चिंता इसी बात की है कि कैसे बनाते हैं. इसकी रेसिपी शेयर कर दीजिए. चिराग ने दावा करते हुए कहा कि उस दिन प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी कर रहे होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!