गाजियाबाद: लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद के वकील जिला जज को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं। अधिवक्ताओं ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल कर धरना दिया। मंगलवार को वकीलों ने कचहरी के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया, जिससे वादकारियों को घूमकर आना पड़ा। बार असोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर बुधवार को भी हड़ताल पर रहने का एलान किया है।जिला जज अनिल कुमार को बर्खास्त करने और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बार असोसिएशन गाजियाबाद और जिला बार असोसिएशन दोनों का धरना चल रहा है। मंगलवार को असोसिएशन ने कचहरी के मुख्य मार्ग पर धरना शुरू किया।
वकील किसी भी कोर्ट में पैरवी करने के लिए उपस्थित नहीं हुए। इससे आने वाले दिनों में जेल में बंदियों की संख्या में भी इजाफा होगा। जमानत नहीं मिलने से आरोपियों को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है।
धरने पर अधिवक्ता नाहर सिंह यादव, रामअवतार गुप्ता, नरेश चौधरी, सुरेश यादव, अनीस चौधरी, नितिन चंदेला, राजेंद्र चौधरी, राकेश त्यागी कैली, प्रमोद शर्मा, राहुल चौधरी, सतपाल यादव मौजूद रहे।
सांसद चंद्रशेखर ने वकीलों को दिया समर्थन
मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर वकीलों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि वह अधिवक्ताओं की मांग से सहमत हैं। अधिवक्ता न्याय की लड़ाई लड़ते हैं और आज अपने के लिए इंसाफ मांग रहे हैं। यह परिस्थिति ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा, वह लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे। भारतीय किसान यूनियन (अन्नदाता) ने भी अधिवक्ताओं को समर्थन दिया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि वकीलों को दबाया गया तो पूरे देश में आंदोलन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा की तरफ से आए प्रतिनिधियों ने उनका समर्थन पत्र अधिवक्ताओं को दिया।