गाजियाबाद में आज से फिर हड़ताल पर वकील, पलट दिया गया महापंचायत का फैसला, पूरा मामला जानिए

गाजियाबाद में आज से फिर हड़ताल पर वकील, पलट दिया गया महापंचायत का फैसला, पूरा मामला जानिए

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बार और कोर्ट के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। वकीलों की महापंचायत में हुए फैसले के विरोध में बार असोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है। अब सोमवार से एक बार फिर वकीलों की हड़ताल जारी हो गई है। बार एसोसिएशन शनिवार को हुई महापंचायत के निर्णय से पलट गई है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का रविवार को मैसेज प्रसारित हुआ, जिसमें वह सोमवार से हड़ताल समाप्त कर कोर्ट में काम करने के निर्णय पर बता रहे हैं कि बार के सदस्यों ने इस निर्णय पर असहमति जताई है।अध्यक्ष ने साफ किया है कि वह अधिवक्ताओं के साथ हैं, इसलिए हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिए जाने की जानकारी दे रहे हैं। दीपक शर्मा ने इस संबंध में बात करने के लिए फोन नहीं उठाया, लेकिन बार सचिव अमित नेहरा ने हड़ताल जारी रखने की पुष्टि करते हुए कहा कि सोमवार को भी आंदोलन पूर्व की तरह ही जारी रहेगा।

29 अक्टूबर की घटना पर आक्रोश

जिला जज कोर्ट में 29 अक्टूबर को बेल को लेकर हुए विवाद के बाद लाठीचार्ज हुआ था। इसके विरोध में लगातार वकील हड़ताल कर रहे हैं। प्रदेश की अन्य बार असोसिएशन ने भी गाजियाबाद के वकीलों का साथ दिया। आंदोलन पर रणनीति बनाने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट के बाहर महापंचायत बुलाई गई थी। इसमें तय किया गया कि सोमवार से जिला जज कोर्ट में वकील उपस्थित नहीं होंगे, लेकिन अन्य कोर्ट में काम शुरू करेंगे।

बार अध्यक्ष का मैसेज हो रहा वायरल

वायरल मैसेज में कहा गया कि 16 नवंबर को एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें जिला जज न्यायालय का बहिष्कार करते हुए अन्य कोर्ट में काम करने को कहा गया था, लेकिन इस प्रस्ताव से सदस्य खुश नहीं हैं। मैं आपके द्वारा चुना हुआ अध्यक्ष हूं और आपके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं।

अध्यक्ष ने कहा कि यदि मेरी बार का एक भी सदस्य इस प्रस्ताव से सहमत नहीं है तो मैं इस प्रस्ताव को तुरंत वापस लेता हूं और भावनाओं के अनुसार आंदोलन उसी प्रकार जारी रहेगा, जैसे पहले चल रहा था। सोमवार से पूर्व की तरह हड़ताल रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!