चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
श्यामदेउरवा, महराजगंज : परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा लाला में बुधवार की सुबह मोहनापुर के सैकड़ो कार्डधारक इकट्ठे हुए। वह कोटेदार के वहां राशन लेने आए थे। लेकिन कोटेदार के गोदाम में अनाज की एक बोरी भी नहीं थी। जिसे देख कार्डधारकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के बाद कोटेदार संयोगिता ने कहा कि चावल के जगह हम पैसा दे रहे हैं जिसपर ग्रामीण तैयार हो गए।
उसके बाद पैसा देने के लिए यूनिट की संख्या जोड़ा जाने लगा। तब तक कोटेदार का पति बेहोशी का नाटक करने लगा। कार्डधारक इशरावती, रीमा, शांति, तारा, सुधारे, कमलावती, बरफा, संजीरा, शिला, सावित्री, तिलकराजी, आशा, किरन, भानमती, कुन्ती, पानमती, सरोज, गायत्री, लिलावती, पिंकी, सलहन्ता, लक्ष्मीना आदि ने बताया कि पिछले दो महिने से कोटेदार फिंगर लगवा ले रही हैं और राशन नहीं दे रही हैं। मांगने पर टाल मटोल कर रही हैं। दिसंबर माह का फिंगर भी एक हफ्ते पहले लगवा लिया गया और राशन नहीं दिया गया। आज कोटेदार ने राशन देने के लिए बुलाया था। हम लोग जब वहां पहुंचे तो गोदाम में राशन ही नहीं था।