चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
कोल्हुई,महराजगंज। थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव के निर्देशन में उ0नि० साकिर सिकन्दर अली, उ0नि0 गंगाराम यादव मय हमराह हे0का0 ओमप्रकाश यादव, म0का0 कामना पाण्डेय व का० विशाल सिंह, का0 दीनकर मौर्या के द्वारा अभियुक्तगण जितेन्द्र पुत्र लालबचन,सुन्नर पुत्र रामरती,अजीत चौहान पुत्र बुद्धिराम,विकाश पटेल पुत्र बाबूराम पटेल नि0 मुड़ली,उधव पुत्र माले हरिजन साकिन बभनी बुजुर्ग थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर अन्तर्गत धारा 151/107/116 crpc में चलान किया गया।