चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज : थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में दो पक्षों में हुई आपसी विवाद चाकू बाजी की घटना में तब्दील हो गई। इस घटना में एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक की पहचान बंगरा गांव निवासी शंभू प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र शक्ति कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब 6 बजे आपसी विवाद में एक पक्ष ने शक्ति को पीठ में चाकू मार कर घायल कर दिया। जख्मी शक्ति के हल्ला करने पर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े तो हमलवार जख्मी को छोड़ कर भाग गए। ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल को महाराजगंज पीएचसी लाया जहां चिकित्सकों ने घायल के गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। समाचार प्रेषित होने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।