संसद में अडानी के मुद्दे पर संग्राम के बीच बुधवार को कुछ हल्के लम्हे भी देखने को मिले। राज्यसभा में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ ऐसा कहा कि सदन में बैठे पीएम मोदी भी खिलखिलाकर हंस पड़े। राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने शिकायती लहजे में कहा कि पीएम मोदी सदन में कम दिखते हैं। उन्होंने कहा, संसद जब चलती है, तो वह इधर ज्यादा ध्यान दें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
और खरगे की बात पर खूब हंसे मोदी
खरगे ने आगे कहा कि पीएम मोदी हमेशा चुनावी मोड में दिखाई देते हैं। इधर संसद चलती रहती है, उधर मेरे संसदीय क्षेत्र में गए हैं कलबुर्गा। अरे भई मेरा एक ही एक संसदीय क्षेत्र मिल रहा है आपको। और एक संसदीय क्षेत्र में दो-दो मीटिंग। खरगे के इतना कहते ही सदन में ठहाके गूंज उठे। पीएम मोदी भी खिलखिलाकर हंस पड़े।
जरूर मोदी-खरगे में कोई नजदीकी संबंध है

इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि यह गहरी जांच का विषय है। उन्होंने मजे लेते हुए कहा कि इसमें कुछ नजदीकी संबंध नजर आता है।
‘मोदी साहब पहली बार हंस रहे हैं’

खरगे इसके बाद सीधे पीएम मोदी से मुखातिब होते हुए बोले कि वह पहली बार हंस रहे हैं। मोदी साहब पहली बार हंस रहे हैं, आप उनको हंसने भी नहीं दे रहे हैं।
‘आपके जैसा कौन हमें मिलेगा’

आठ अगस्त को आपने कहा था कि मेरे बारे में ही कहा था कि अगर तलाश करो तो कोई मिल जाएगा। लेकिन आपके जैसे कौन हमें मिलेगा। आपके साथ यह मंजर रौनक जैसा है। आपके बाद मौसम बहुत सताएगा। मौसम कहां सताएगा। इस पर खरगे ने कहा कि उस समय नायडू साहब बैठे हुए थे। धनखड़ ने रोकते हुए कहा कि लेकिन आपने कहा मेरे लिए था।