चन्द्रभान राज की रिपोर्ट
सड़क से लेकर सदन तक वंचित शोषित समाज के लिए करते रहे संघर्ष स्व. जनेश्वर मिश्रा:आमिर हुसैन
महराजगंज। जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया के नाम से मशहूर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि (स्मृति दिवस) मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उनके चित्र पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने माला पहनाकर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा समाजवाद के सजग प्रहरी थे डॉ राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में राजनीति की शुरुआत कर, सड़क से लेकर सदन तक वंचित शोषित समाज के लिए संघर्ष करते रहे हमारे नेता श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव को जब राजनीति में संबल की जरूरत थी तो वे एक स्तंभ बनकर उनके साथ खड़े रहे समाजवादी पार्टी की स्थापना के बाद आजीवन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद को सुशोभित किया.
स्वर्गीय बीपी सिंह चंद्रशेखर एच डी देवगौड़ा एवं इंद्र कुमार गुजराल के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार में मंत्री के पद पर रहकर समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति के लिए सदैव चिंतित रहे. इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता विन्द्रेश कनौजिया ने कहा कि स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा डॉ राम मनोहर लोहिया के अग्रणी शिष्यों में गिने जाते हैं. देश समाज के लिए जब जब वृहद आंदोलन की जरूरत पड़ी तो वे आगे आए और जेल तक गए.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, अमीर ख़ान, दिलीप शुक्ला, विजय यादव, मक्खू प्रसाद, शमीम खान, प्रफुल्ल चंद्र सागर, मोहम्मद रफीउल्लाह, विजय जायसवाल, अमन खान, सुनील मद्धेशिया, शमशाद आलम, आशुतोष शुक्ला, सूरज यादव, राजेश निषाद, हीरालाल जख्मी, राममिलन गौड़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।