जम्मू समाचार: शिवसेना की जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा की मांग ।

नवीन पाल की रिपोर्ट-

 

 

 

 

भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय, कश्मीर ने दिए संकेत :- साहनी

जम्मू: शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने निर्वाचन आयोग से मौखिक दावों से आगे बढकर जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा करने की मांग की है।

जम्मू प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा हो चुकी है और 9 जून को केन्द्र सरकार का गठन होने जा रहा है । वह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को हरी झंडी दिखा लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाली की अपील करते है।

साहनी ने कहा कि निर्वाचन आयोग अपने मौखिक दावों से आगे बढकर विधानसभा चुनावों की तिथियों के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी डैड लाईन से पूर्व चुनावों की घोषणा करें।

साहनी ने कहा कि लोकसभा चुनावो में कश्मीर की आवाम ने भाजपा व उसके संरक्षण में रहकर चुनाव लडने वाले दलों को पूरी तरह से नकार दिया है। साहनी ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार, जन आकांक्षाओं व स्थानीय लोगों के अधिकारों की बहाली के संकल्प के साथ शिवसेना(यूबीटी ) पहली बार जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!