Jammu-Kashmir Lok Sabha Chunav Results 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में चलेगा बीजेपी का जादू… लद्दाख में किसकी चमकेगी किस्मत?

LIVE NEWS & UPDATES

  • 04 Jun 2024 08:43 AM (IST)

    अनंतनाग राजौरी सीट में महबूबा मुफ्ती पीछे

     

    अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट के शुरुआती रुझानों में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद को 1882 वोट मिले हैं. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती को 927 वोट मिले हैं. वह अभी 895 वोटों से पीछे चल रही हैं.

  • 04 Jun 2024 08:27 AM (IST)

    अभी बैलट पेपर से डाले गए वोटों की हो रही गिनती

     

    जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों में बैलट पेपर से डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है. काउंटिंग सेंटर में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है. सुबह 8:30 बजे के बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. इसके बाद सभी सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

  • 04 Jun 2024 08:05 AM (IST)

    शुरू हो गई वोटों की गिनती

     

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 8 लोकसभा सीटों में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 8 बजते ही सबसे पहले बैलट पेपर गिने जा रहे हैं. काउंटिंग सेंटर में भारी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही काउंटिंग सेंटर में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत अन्य पार्टियों के समर्थक जमा हुए हैं.

  • 04 Jun 2024 07:11 AM (IST)

    लद्दाख: काउंटिंग सेंटर पर पार्टी समर्थकों की भीड़

     

    लद्दाख लोकसभा सीट में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हुई है. लद्दाख के लोग अब चुनाव परिणाम के इंतजार में हैं. काउंटिंग सेंटर पर पार्टी समर्थकों की भीड़ लगी है. लद्दाख में भाजपा से ताशी ग्यालसन और कांग्रेस से त्सेरिंग नामग्याल इसके साथ ही इस सीट पर मोहम्मद हनीफा जान निर्दलीय उम्मीदवार हैं. अब से कुछ ही देर में इस सीट के चुनावी नतीजों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

  • 04 Jun 2024 06:42 AM (IST)

    आगा रूहुल्लाह मेहदी और वहीद पारा के बीच कौन रहेगा आगे?

     

    श्रीनगर लोकसभा सीट पर कुल 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनावी प्रचार और वोटिंग में प्रमुख रूप से यहां पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से आगा रूहुल्लाह मेहदी और पीडीपी की तरफ से वहीद पारा के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. अब से कुछ ही देर में नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे. यहां से कौन जीतने वाला है. रूझानों से पता चलने लगेगा.

  • 04 Jun 2024 06:18 AM (IST)

    अब से कुछ ही देर में आएंगे चुनावी नतीजे

     

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 लोकसभा सीटों के लिए अब से कुछ ही देर में चुनावी नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना सेंटर में भारी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही मतगणना सेंटर में सभी पार्टियों के समर्थक भी मौजूद हैं.

 

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों ही भारत के केंद्र शासित प्रदेश हैं. सभी राज्यों के साथ इन प्रदेशों में भी लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा आज हो जाएगी. कुछ ही देर में दोनों वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मंगलवार (04 June) यानी आज जम्मू-कश्मीर की पांच और लद्दाख की एक लोकसभा सीटों के चुनावी परिणाम की घोषणा की जा रही है. दोनों ही केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 6 लोकसभा सीटें हैं. 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के हटने के बाद इन दोनों ही केंद्र शासित प्रदेशों में पहला आम चुनाव है. इसलिए देश की जनता जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के चुनावी परिणामों को लेकर खासा उत्साह है.

 

लद्दाख लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस से त्सेरिंग नामग्याल और बीजेपी से ताशी ग्यालसन चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही लद्दाख से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद हनीफा चुनाव ने चुनाव लड़ा है. जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट से पीडीपी से वहीद पारा और नेशनल कॉन्फ्रेस की तरफ से आगा रूहुल्लाह मेहदी चुनाव लड़े हैं. बारामूला लोकसभा सीट से जेकेएनसी से उमर अब्दुल्ला और जेकेपीडीपी की तरफ से फैयाज अहमद मीर मैदान चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.

 

जितेन्द्र सिंह और महबूबा मुफ्ती की किस्मत दांव पर

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट में बीजेपी से केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और कांग्रेस पार्टी से चौधरी लाल सिंह चुनावी मैदान में हैं. जम्मू लोकसभा सीट से बीजेपी के जुगल किशोर शर्मा और कांग्रेस से रमन भल्ला आमने-सामने हैं . इसके साथ ही अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट से पीडीपी की उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती चुनावी मैदान में हैं. 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!