नवीन पाल की रिपोर्ट-
कठुआ: जम्मू कश्मीर में कठुआ जनपद के अति प्राचीन श्री रघुनाथ जी मन्दिर में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को मनाया गया। इस अवसर विस्तार से जानकारी देते हुए श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट न्यास के मुख्य न्यासी डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोलह कला से भगवान श्री कृष्ण जी जन्मोत्सव मनाने की सनातन संस्कृति में विधान है जिसे आज प्रत्येक सनातनी हिन्दू बड़े धूमधाम से व्रत, उपवास करके पूजा करके मनाते है। हमारे जो भी भगवान इस मर्त्य लोक में मानव कल्याण की दृष्टि से अवतरित हुए है उनके जीवन का कुछ न कुछ विशेष उद्देश्य रहा होगा ऐसे ही हमारे श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव का उद्देश्य रहा। कंस आदि जैसे बड़े बड़े दानवों के संघार एवं मानवता की रक्षा करने हेतु सदा से ही पूर्ण परमात्मा अपनी कलाओं से युक्त होकर इस मर्त्य लोक में अवतरित होते रहे है। इस पावन पर्व पर श्री रघुनाथ जी मन्दिर में भी भव्य सत्संग कीर्तन, भजन, बीच बीच झाकी दर्शन एवं वैदिक विधान से पूजन अर्जन किया गया। विश्व हिन्दू परिषद की स्थापन दिवस पर उसके षष्टी पूर्ति समारोह को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
श्री कृष्ण एवं राधा स्वरूप में नन्हें नन्हें बालक बालिकाओं विशेष रूप से सजाकर श्री रघुनाथ जी मन्दिर से मुखर्जी चौक होते की परिक्रमा मार्ग से बाजार होते हुए शोभा यात्रा के रूप में झाकी निकाली गई। इसमें विश्व हिन्दू परिषद के जम्मू कश्मीर प्रान्त के उपाध्यक्ष कर्नल ज्ञान सिंह पठानिया ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है हम कठुआ में महाराजा द्वारा बनवाई गई श्री रघुनाथ जी की सेवा पूजन एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी न्यायालय द्वारा कुछ दिन पहले हमें प्राप्त हुआ है और प्रान्त के अधिकारी द्वारा ठाकुर जी की सेवा व्यवस्था के लिए योग्य आचार्य श्री डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय जी को भेजा गया उनके देखरेख में सनातन संस्कृति एवं धर्म का केन्द्र बिन्दु मंदिर के साथ अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों को मन्दिर में नियमित गतिविधियों के साथ जोड़ने का कार्य कर पा रहे है। आज मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा यात्रा का भी उद्देश्य जन्माष्टमी के महापर्व से सभी की जोड़ना ही था। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री श्री रमेश भारती ने बताया कि आज ही दिन विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना की गई थी और आज पूरा देश परिषद के षष्टी पूर्ति वर्ष मना रहा है। उसी को ध्यान रखते हुए कठुआ में भी यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोगी के रूप में कार्य करते हुए सामाजिक कार्यकत्री सुश्री उपदेश अंदोत्रा ने बताया कि आज बहुत ही सुन्दर अवसर हम सभी कठुआ वासी को प्राप्त हुआ है कि हम सभी परस्पर सहयोग की भावना से ऐसे कार्यक्रम कर रहे है। वर्षों बाद ऐसा अवसर करने का सौभाग्य हुआ है मन बहुत ही प्रसन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री रघुनाथ जी मन्दिर न्यास के न्यासी सदस्य सुश्री आशा उब्बट जी, श्री युगांतर पाल जी, कठुआ नगर से मीनू जी, पूनम जी, रोशनी शर्मा जी, लक्ष्मी देवी, तमा जी, निशा जी, बजरंग दल के जिला संयोजक श्री राजन बजरंगी, गुलशन,सहित 100 से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे। श्री अरूण शास्त्री एवं चमन शास्त्री ने बहुत ही मनोयोग से विधि विधान पूर्वक इस अवसर पर पूजन अर्चन सम्पन्न करवाया।