जल जीवन मिशन की पाइप लाइन: पाइप चोरी करने वाले गिरोह के 13 सदस्य दबोचे, 16 लाख के 146 पाइप बरामद

पाइप चोरी करने वाले गिरोह के 13 सदस्य दबोचे गए

थाना सादाबाद पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने जल जीवन मिशन की पाइप लाइन के पाइप चोरी करने वाले मेवात (हरियाणा) के अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 16 लाख रुपये कीमत के 146 डीआई पाइप, एक स्विफ्ट कार, एक कैंटर, एक ट्रक, सात मोबाइल फोन और 4024 रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में 12 मेवात और एक पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने हाथरस के अलावा महाराष्ट्र, कोच्चि केरल, सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में वारदात करना स्वीकार किया है। एसपी ने गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

थाना सादाबाद के गांव कजरौठी में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। 11 सितंबर की रात गांव रमचेला तिराहे, रमवंती और कन्हैयालाल शीतगृह के पास रखे लोहे के डीआई पाइप चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में 12 सितंबर को गांव जल्हू मुखार थाना गोंडा अलीगढ़ निवासी राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि बरामद पाइपों में से 112 रमचेला से और 34 पश्चिमी बंगाल से चोरी किए गए थे।

एसपी ने घटना के खुलासे के लिए थाना सादाबाद पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया था। इस दौरान रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। सुराग मिलने पर पुलिस इनकी तलाश में लग गई थी। सोमवार को आगरा हाईवे पर स्थित गोविंदपुर टोल प्लाजा पर पुलिस ने गिरोह को दबोच लिया। एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के आपराधिक इतिहास, महाराष्ट्र, केरल और पश्चिमी बंगाल में की गई घटनाओं की जानकारी कराई जा रही है। वहां की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!