चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज : मकर संक्रांति पर्व पर चौक बाजार के गोरक्षनाथ मंदिर में रविवार को आस्था का सैलाब खिचड़ी चढ़ाने उमड़ पड़ा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद चौकस रही। सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले थे। खिचड़ी चढ़ाने के बाद मेला में लोगों ने खूब आनंद उठाया।
चौक बाजार के गोरक्षनाथ मंदिर में रविवार की भोर में महंत फलहारी बाबा ने सबसे पहले खिचड़ी चढ़ाया। उसके बाद आसपास के क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी मुल्क नेपाल व पड़ोसी राज्य बिहार के श्रद्धालु शिव अवकारी गुरू गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर पूजा-अर्चन कर परिवार व देश की खुशहाली के लिए कामना किया। खिचड़ी मेला में भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। सात एंट्री प्वाइंट पर बैरियर लगाकर वाहनों को कस्बे में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। मंदिर गेट पर सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य सुरक्षा की कमान संभाले थे। मंदिर व मेला परिसर में जगह-जंगल बीस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। चार ड्रोन कैमरा से कोना-कोना की निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से की गई। सबसे अधिक भीड़ मेला परिसर में देखने को मिली। ड्रैगन ट्रेन, झूला, मौत का कुआं, जादूगर, ब्रेक डांस झूला के लिए भीड़ उमड़ी थी। तिनका रखने के लिए भी जगह नहीं था। पुलिस की एंटी स्नैचिंग टीम बेहद सक्रिय रही। दर्जन से संदिग्ध लोगों को पुलिस थाने में लेकर जाकर पूछताछ की। चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की टीम मेला में गश्त भी कर रही है। कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।