IND vs SL 1st t20 Live: भारत ने श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा, दीपक-अक्षर की तूफानी बल्लेबाजी

08:39 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL 1st t20 Live Score: श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा है। खराब शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया ने अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा के बीच शानदार साझेदारी के चलते पांच विकेट खोकर 162 रन बना लिए। सबसे ज्यादा 41 रन दीपक हुड्डा ने बनाए। ईशान किशन ने 37, अक्षर ने 31 और हार्दिक ने 29 रन बनाए। कसून रजिता को छोड़ सभी श्रीलंकाई गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

08:36 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live Score: भारत का स्कोर 150 रन के पार

पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। अंतिम ओवर में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है।

08:34 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live Score: दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। अब भारतीय टीम बेहतर स्कोर तक पहुंच चुकी है।

08:19 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live: भारत का स्कोर 100 रन के पार

पांच विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। दोनों तेजी से रन बना रहे हैं और भारत को बेहतर स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 118 रन है।

ये भी पढ़े-  जिसे IPL ने ठुकराया, उसने भारत को फिर शिकार बनाया, 20 गेंदों के तूफान से बदला इतिहास

08:15 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live: भारत का पांचवां विकेट गिरा

94 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कप्तान हार्दिक 27 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए। मदुशंका की गेंद पर विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने उनका कैच पकड़ा। अब दीपक हुड्डा के साथ अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। टीम इंडिया अब मुश्किल में फंस गई है और भारत के लिए बड़े स्कोर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

07:59 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live: भारत का चौथा विकेट गिरा

77 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। ईशान किशन 29 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। वनिंदू हसरंगा ने उन्हें धनंजय डीसिल्वा के हाथों कैच कराया। अब हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 86 रन है।

07:55 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live: हार्दिक-ईशान ने संभाली पारी

हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने भारतीय पारी को संभाला है। दोनों बेहतरीन अंदाज में खेल रहे हैं। दोनों ही तेजी से रन बना रहे हैं और भारतीय टीम को बेहतर स्थिति में ले जा रहे हैं। अगर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो इनमें से किसी एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी होगी।

07:46 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live: भारत का स्कोर 50 रन के पार

तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या और ईशान किशन क्रीज पर हैं। दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में दिख रहे हैं और तेजी से भारत को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 66 रन है।

ये भी पढ़े-  शानदार शतक से नए साल की शुरुआत, भारतीय ओपनर को फिर मिलेगा टीम में वापसी का टिकट?

07:39 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live: संजू सैमसन पांच रन बनाकर आउट

46 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। संजू सैमसन छह गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। धनंजय डीसिल्वा की गेंद पर मदुशंका ने उनका कैच पकड़ा। अब ईशान किशन के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन है।

07:29 PM, 03-Jan-2023

Ind Vs SL 1st T20 Live Score: सूर्यकुमार यादव सात रन बनाकर आउट

38 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव भी सात रन बनाकर आउट हो चुके हैं। चमिका करुणारत्ने ने उन्हें भानुका राजपक्षे के हाथों कैच आउट कराया। सूर्या ने 10 गेंद में सात रन बनाए। अब ईशान किशन के साथ संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं। पावरप्ले खत्म होने के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 41 रन है।

07:17 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL T20 Live Score: शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट

27 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है। शुभमन गिल सात रन बनाकर आउट हो चुके हैं। महेश तीक्ष्णा ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया। गिल ने पांच गेंद में सात रन बनाए। उनकी पारी में एक चौका शामिल था। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 29 रन पर एक विकेट है।

07:03 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL T20 Live Score: ईशान किशन और शुभमन गिल ने की पारी की शुरुआत

भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। शुभमन गिल और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की है। बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले किशन इस मैच में भी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है।

ये भी पढ़े-  सैमसन के बाहर होने से 2 खिलाड़ियों के बीच 'लड़ाई', हार्दिक पंड्या मुश्किल में!

06:38 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL t20 Live: अर्शदीप सिंह टीम में नहीं

टी20 विश्व कप में भारत के लिए कमाल करने वाले अर्शदीप सिंह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। टॉस के समय कप्तान हार्दिक ने बताया कि वह चनय के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से उनकी जगह शिवम मावी को मौका दिया गया है। अर्शदीप के नहीं खेलने से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी कमजोर हुई है।

06:34 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL 1st t20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीमः ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंकाई टीमः पथुम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसून रजिता, दिलशान मदुशंका।

06:32 PM, 03-Jan-2023

IND vs SL 1st t20 Live: श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस से पहले भारत के दो खिलाड़ियों (शुभमन गिल और शिवम मावी) को टी20 टीम की कैप दी गई थी। ये दोनों खिलाड़ी आज भारत के लिए पहला टी20 मैच खेल रहे हैं।

Source link

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: