IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच पर सवाल पूछा तो गोली मारकर मौत के घाट उतारा, बीच बाजार में दिनदहाड़े हत्या

 

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला जब भी होता है, फैंस काफी ज्यादा जोश में रहते हैं. इस मैच के दौरान एक अलग ही माहौल होता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भी ऐसा ही माहौल था. टीम इंडिया के सामने पाकिस्तानी टीम थी और हर कोई इस मुकाबले के रोमांच का मजा उठाने को तैयार था. लेकिन इसी रोमांच में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को अपनी जान तक गंवानी पड़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर लाहौर में भारत-पाकिस्तान मैच पर सवाल पूछने के बाद यूट्यूबर को गोली मार दी गई.

लाहौर के बाजार में हत्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर साद अहमद लाहौर की मोबाइल मार्केट में भारत-पाकिस्तान मैच पर व्लॉग बना रहा था. इस दौरान वो कई लोगों से बातचीत कर रहा था. तभी उसने एक सिक्योरिटी गार्ड से इस मैच पर सवाल पूछा और इसके बाद उसने यूट्यूबर को गोली मार दी. गोली लगते ही लाहौर के मार्केट में भगदड़ मच गई हालांकि आनन-फानन में यूट्यूबर को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और जब उससे गोली चलाने की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि यूट्यूबर बार-बार उससे सवाल पूछ रहा था तो उसे गुस्सा आ गया.

पाकिस्तान की टीम भी हार गई

न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 119 रन बनाए थे लेकिन पाकिस्तानी टीम इसके बावजूद 6 रनों से मैच गंवा बैठी. बाबर आजम की बैटिंग और कप्तानी दोनों ही खराब रही और मैच के बाद से उन्हें एक बार फिर हटाने की बातें चल रही हैं. पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हार चुकी हैं और अब वो पहले ही दौर से बाहर भी हो सकती है. पाकिस्तान को अगले दो मुकाबले कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ खेलने हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!