IND vs PAK: भारत के खिलाफ तय हुई पाकिस्तान की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे बाबर आजम IND vs PAK: भारत के खिलाफ तय हुई पाकिस्तान की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे बाबर आजम?

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम अमेरिका के खिलाफ अपना पहला ही मैच हारकर मुश्किल में आ गई है. इस हार के बाद टीम की नाक तो कटी ही, अब उसके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. पाकिस्तान अगर भारत से हारी तो उसके लिए सुपर-8 में क्वालिफाई करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. इसलिए बाबर आजम किसी भी कीमत पर भारत से जीतना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन भी तय कर ली है, जो न्यूयॉर्क में भारत को टक्कर देने के लिए उतरेंगे.

क्या होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन?

बाबर आजम अब कोई भी गलती को नहीं करना चाहते हैं. वो चाहते हैं उनकी टीम के सबसे बेस्ट ग्यारह खिलाड़ी टीम इंडिया को चैलेंज करें और उन्हें मैच जिताने में मदद करें. इसलिए उन्होंने टीम कुछ बदलाव किए हैं. पाकिस्तानी कप्तान ने सबसे पहले कई मैच से फ्लॉप चल रहे आजम खान को टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह टीम के अनुभवी खिलाड़ी इमाद वसीम को रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ उतारने का फैसला किया है.

इमाद को टी20 में लंबा अनुभव है और कई क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं. वो लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने रिटायरमेंट से वापस लिया है और अब भारत से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड सीरीज में चोटिल हो जाने के कारण वो अमेरिका खिलाफ खेल नहीं पाए थे.

पाकिस्तान की टीम में बाबर ने हालांकि कोई और बदलाव नहीं किया है. वो खुद मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग के लिए आएंगे, जबकि तीसरे नंबर पर उस्मान खान और चौथे नंबर पर फखर जमान बल्लेबाजी करेंगे. वहीं इफ्तिखार अहमद और स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान को टीम की परिस्थिति के हिसाब से खेलने के लिए भेजा जाएगा. वहीं शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ पाकिस्तान की टीम में चार तेज गेंदबाज होंगे.

हार के बाद लगी पाकिस्तानी टीम पर पाबंदी

पाकिस्तान की टीम को मैनेजमेंट की तरफ से अमेरिका में काफी छूट दी गई थी. टीम के खिलाड़ियों को घूमने के लिए ज्यादा पाबंदी नहीं थी. अमेरिका से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी सख्त हो गया है. उसने खिलाड़ियों के होटल में आने-जाने को लेकर समय सीमा तय कर दी है. पीसीबी चाहता है कि टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ी अनुशासन में रहें. हाल ही में कप्तान बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ियों पर सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से भी मना किया गया था.

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!