IND vs PAK: पाकिस्तान को मिली जबरदस्त खबर, बाबर आजम तो खुशी में झूम उठेंगे

 

अपने पहले ही मैच में यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में हारकर सबको चौंकाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला भारत से है. रविवार 9 जून को न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी में पाकिस्तानी टीम के सामने सबसे मुश्किल चुनौती होगी. टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में आयरलैंड को सिर्फ 96 रन पर ढेर कर मैच जीता था. ऐसे में पाकिस्तान के लिए रोहित शर्मा की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा. इस मैच से 24 घंटे पहले ही हालांकि पाकिस्तानी टीम को जबरदस्त खबर मिली है, जिससे कप्तान बाबर आजम बहुत खुश होंगे. भारत के खिलाफ मैच के लिए उसके अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम फिट हो गए हैं.

यूएसए के खिलाफ डैलस में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तानी टीम इमाद वसीम के बिना ही उतरी थी, जो पिछले महीने चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले इमाद वसीम की पसली में चोट की जानकारी सामने आई थी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कभी भी इस पर सफाई नहीं दी थी. बोर्ड ने तब कहा था कि उन्हें एहतियात के तौर पर बाहर रखा गया है लेकिन फिर अमेरिका के खिलाफ मैच के लिए भी वो फिट नहीं हो पाए थे.

पूरी तरह फिट हुए इमाद

अमेरिका से मिली हार में पाकिस्तान को इमाद की पावरप्ले में सधी हुई स्पिन गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर में विस्फोटक बैटिंग की कमी खली थी. फिर भारत के खिलाफ भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ था. हालांकि पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चोट के बावजूद कप्तान बाबर आजम इस मैच में इमाद को खिलाने के पक्ष में थे. हालांकि अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इमाद पूरी तरह से फिट हो गए हैं. ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच से एक दिन पहले इमाद वसीम ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी

बाएं हाथ के स्पिनर और बल्लेबाज इमाद ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि इस साल दमदार पीएसएल सीजन से इस्लामाबाद युनाईटेड को चैंपियन बनाने के बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने उनसे बात की, जिसके बाद टीम में वापसी की शर्त पर इमाद ने संन्यास वापस लिया था और उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली थी. पाकिस्तान को अपने दम पर टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारत को हराने की जरूरत है, नहीं तो उसकी संभावनाएं कम हो जाएंगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!