इस गांव में होली पर मर्दों की एंट्री रहेगी बैन, महिलाओं का रहेगा राज… क्या है कहानी?

इस गांव में होली पर मर्दों की एंट्री रहेगी बैन, महिलाओं का रहेगा राज… क्या है कहानी?

जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले का एक गांव, जिसका नाम नगर है. वहां हर साल धुलंडी होली के दिन एक अलग ही मनोरंजक नजारा देखने को मिलता है. नगर गांव में धुलंडी के मौके पर महिलाओं और युवतियों का राज होता है. महिलाएं और युवतियां रंग खेलती हैं और एक-दूसरे को गुलाल लगाती हैं, लेकिन इस दौरान गांव में एक भी पुरुष मौजूद नहीं होता. सभी पुरुष गांव के बाहर एक मेले का आयोजन करते हैं.

पुरुषों को धुलंडी के दिन नगर गांव में न तो रंग खेलने की इजाजत होती है और न ही रंग खेल रही महिलाओं और युवतियों को देखने का अधिकार होता है. गांव की सभी महिलाएं पुरुषों को गांव से नाचते-गाते बाहर निकालती हैं. गांव के सभी पुरुषों को 10 बजे तक गांव से चले जाना होता है. पुरुष अपने जानने वालों के साथ चामुण्डा माता के परिसर में जाते हैं, जो गांव से तीन किलोमीटर दूर है. यहीं पर पुरुषों के लिए मेले का आयोजन होता है.

गांव पर महिलाओं का राज

इस दौरान नगर गांव की सभी महिलाएं खूब मनोरंजन करती हैं. वह बाकी महिलाओं के साथ होली खेलती हैं. धुलंडी के दिन पूरे गांव में एक भी पुरुष नजर नहीं आता. पूरे गांव पर सिर्फ और सिर्फ महिलाओं का ही राज रहता है. क्योंकि पुरुष यहां पर शाम को चामुण्डा माता परिसर से वापस आते हैं. गांव के पूर्व सरपंच राजू सिंह ने कहा कि उनके बुजुर्ग का कहते हैं कि पांच सौ साल पहले ये फैसला पूर्व तत्कालीन जागीरदार ने लिया था, जिससे साल में एक बार महिलाओं का दिन आए और वह आजादी से होली खेल सकें.

फिर खेली जाती है सामूहिक होली

इस दिन महिलाएं बिना घूंघट लिए होली खेलती हैं. ऐसे में अगर कोई पुरुष गलती से भी धुलंडी पर गांव में आ जाए, तो उसकी खैर नहीं होती. महिलाएं उसे रंग से भरी बड़ी कढ़ाई में डालकर पूरा रंग देती हैं. इसके साथ ही उसे पिटाई करके भगा दिया जाता है. इसके बाद अगले ही दिन इस गांव में पुरुष और महिलाएं मिलकर कोड़ा मार होली खेलते हैं. इस दौरान जगह-जगह रंगों से भरी बड़ी कढ़ाई रखी जाती हैं. इनके चारों तरफ महिलाएं कोड़े लिए खड़ी होती हैं. फिर पुरुषों को रोकने के लिए वह उन पर कोड़ों से वार करती हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!