इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-
-तनाव मुक्त एवं खुद पर भरोसा रख करें परीक्षा की तैयारी: ज्ञानेंद्र सिंह
भिटौली,महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद कार्यक्रम में पनियरा विधानसभा के परतावल में श्रीमती पानमती देवी इंटर कॉलेज के मीटिंग हॉल में वीसी(एलईडी) द्वारा छात्र छात्राओं को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों के साथ बैठकर यह कार्यक्रम देखा और बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी।
इस दौरान युवा भाजपा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, भाजपा नेता काशीनाथ सिंह, ग्राम प्रधान विवेक पटेल, मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता , अध्यापक किशन यादव , अध्यापक आशीष उपाध्याय , अध्यापक संजय खरवार, नेता श्री जय सिंह जी, प्रतिनिधि नंदू दुबे जी, मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं सहित अभिभावक एवं अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहें।