महराजगंज, (लाल बहादुर जायसवाल): भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर पुलिस एवं एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी को विफल कर दिया। यह संयुक्त अभियान 02 फरवरी 2025 की देर रात थाना सोनौली पुलिस और एसएसबी टीम द्वारा चलाया गया, जिसमें एक युवक को 19 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना स्थानीय पर तैनात उपनिरीक्षक रोहित सविता (चौकी प्रभारी भगवानपुर) ने किया। उनके साथ हेड कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह, कांस्टेबल अमरेश राय तथा एसएसबी टीम के उपनिरीक्षक जतिन, हेड कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल संजय सिंह चौहान, कांस्टेबल सुदीप पात्रा और कांस्टेबल सुनील विष्ट मौजूद रहे।
संयुक्त टीम द्वारा बॉर्डर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान फरेन्दी तिवारी बाजार के पास से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को रोका गया। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 19 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार युवक की पहचान जोगिन्दर धरिकार पुत्र शिवशंकर धरिकार निवासी सिद्धार्थनगर नगर पालिका 4, थाना वोड़ा, जिला रूपनदेही, लुंबिनी राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना सोनौली में मुकदमा अपराध संख्या 13/2025 पंजीकृत किया गया है। जोगिन्दर धरिकार के विरुद्ध धारा 8/22/23 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय जनपद महराजगंज भेज दिया गया है।