‘रेमल’ तूफान का असम में असर, 42 हजार लोग प्रभावित, अब तक 5 की मौत

 

पश्चिम बंगाल के तट पर चक्रवाती तूफान के टकराने के बाद से ही भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर के राज्यों में कई जगहों पर बारिश जारी है. असम में लगातार हो रही बारिश की वजह से अब राज्य में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अभी तक 42 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से से प्रभावित हुए हैं. यहां पर कई नदियां उफान पर हैं और जल स्तर बढ़ने की वजह से कई गांवों में सड़कों तक जल भराव हो गया है.

जानकारी के मुताबिक साइक्लोन रेमल के तट से टकराने के बाद ढीला पड़ गया था और अपेक्षाकृत उसका असर कई राज्यों में देखने को नहीं मिला है. लेकिन, पूर्वोत्तर में असम राज्य की हाल इससे बेहाल हो गए हैं. असम के आठ जिलों में भारी बारिश से कई जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है. इससे आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि असम के नागांव, करीमगंज, हैलाकांडी, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, कछार, होजई, गोलाघाट और कार्बी आंगलोंग के कई गांवों के 42 हजार से ज्यादा लोग परेशान हैं.

खतरे के निशान के ऊपर नदियां

बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से ब्रह्मपुत्र और बराक नदियां फिलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इन नदियों की सहायक नदियों में भी जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर है. असम की बराक घाटी और दीमा हसाओं के तीन जिलों में लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से लगभग टूट गया है. यहां के लोग जलभराव की स्थिति की वजह से अपने रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे हैं.

रुक-रुक कर बारिश और आंधी

अधिकारियों की मानें तो राज्य में आज भी कई क्षेत्रों में बारिश और आंधी का दौर जारी रहा. हालांकि आंधी और बारिश रुक-रुक कर हो रही हैं. बाढ़ और बारिश की वजह से पूरा जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं पूरे राज्य में पांच लोगों के बाढ़ की वजह से मरने की खबर है और 18 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!