JDU में हूं लेकिन BJP की मदद कर रहा हूं, 2 सीट की गारंटी है… सत्ता सम्मेलन में बोले धनंजय सिंह

 

टीवी9 के सत्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला सिंह ने बीजेपी से नजदीकी और बीएसपी से दूरी को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि बीएसपी इससे पहले भी उनके साथ कई बार धोखे कर चुकी है. धनंजय सिंह ने कहा कि अगर बीएसपी ने टिकट नहीं बदला होता तो निश्चित तौर पर यहां से हमारी जीत होती. उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में एकमात्र सीट जौनपुर की है, जहां बीएसपी शर्तिया जीत जाती, यहां तक कि बीजेपी को भी हार का सामना करना पड़ता.

धनंजय सिंह ने इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि रातों रात अब उन्होंने बीएसपी को छोड़कर बीजेपी का समर्थन करने फैसला क्यों किया? धनंजय सिंह ने कहा कि आज हम चुनाव से बाहर हैं, मैं जेडीयू का सदस्य जरूर हूं लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी की मदद कर रहा हूं. मेरे सहयोगी जौनपुर और मछलीशहर में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. धनंजय सिंह ने दावा किया कि इन दोनों सीटों पर जीत की गारंटी है.

हमारे पिताजी भी संघ से जुडे थे- धनंजय

जौनपुर की सिसायत पर चर्चा के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने खुलासा किया है कि आज की तारीख में बीजेपी का समर्थन करने की कई वजहें हैं. उनके पिताजी भी संघ में थे. पूरे परिवार का बैकग्राउंड आरएसएस का रहा है. ऐसे में हमारा भी बीजेपी से एक वैचारिक लगाव है. उन्होंने कहा कि हम पहले भी एनडीए के समर्थक रहे हैं.इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि राजनीति में कई दलों में हमारे अच्छे साथी भी हैं लेकिन आज हम बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं.

बीएसपी ने क्यों बदला श्रीकला का टिकट?

इस दौरान उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई बीएसपी ने यूपी में सभी सीटों को छोड़ कर जौनपुर सीट को ही क्यों टारगेट किया? जबकि जौनपुर हम जीत रहे थे. हालांकि उन्हो्ंने इसी के साथ ये भी आशंका जताई कि शायद उन्हें यह लगा होगा कि अगर हम जीत जाते हैं तो उनके दलित समीकरण को यह पसंद नहीं आएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!