हाथरस में भीषण हादसा: भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़, 134 श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हो गया। जिले के फुलराई गांव में भोलेबाबा का प्रवचन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान समापन के बाद अचानक भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 134 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए। योगी, मोदी, शाह समेत देश भर के नेताओं ने हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। घायलों को 50-50 हजार की मदद राशि दी जाएगी।

हाथरस में भोलेबाबा के प्रवचन के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई श्रद्धालु नीचे गिरकर दब गए। घटना में 134 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें  महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा कई श्रद्धालु बेहोश भी हुए हैं। जानकारी के अनुसार सिंकरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फुलराई गांव में भोले बाबा  साकार हरि के सत्संग का आयोजन किया गया था। इस सत्संग में आसपास के अलावा दूसरे जिलों से भी भी भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे थे। प्रशासन के मुताबिक करीब सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालु सत्संग में आए थे। इसके पुरुषा, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बताते हैं कि सत्संग के दौरान लोगों की भीड़ और गर्मी के चलते श्रद्धालुओं के तबीयत अचानक से खराब होने लगी।

गर्मी और उमस के चलते लोगों का दम घुटने लगा। सत्संग समाप्त होने के बाद जब लोग जाने के लिए उठे तो अचानक से लोग बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद सत्संग में भगदड़ गच गई। भगदड़ में महिलाएं, पुरुष और बच्चे जमीन पर गिर गए। इन्हें पैरों से कुचलते हुए लोग आगे भागे, जिसमें 134 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 20 श्रद्धालुओं के शवों को एटा भेजा गया है, जबकि कुछ लोगों को अलीगढ़। घायलों का अलीगढ़ और हाथरस के अस्पताल में इलाज जारी है। 

हाथरस घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख

हाथरस हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्ति की है। साथ ही अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने हाथरस हादसे की जांच एडीजी आगरा जोन और कमिश्नर अलीगढ़ को सौंपी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!