हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की रैली के दौरान आईपीएस साजू राम राणा का निधन हो गया. धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में हुई इस जन आभार रैली के दौरान राणा सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे. रैली के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सीएम सुक्खू ने एसपी राणा के निधन पर दुख जताया है.
जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. आईपीएस अधिकारी साजू राम मूल रूप से मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले हैं. उनके दो बच्चे हैं. मौजूदा वक्त में वे जिला हमीरपुर की जंगलबैरी में 4RTH IRB बटालियन के कमांडेंट थे. राणा 31 मई 2024 को रिटायर होने थे.
आईपीएस साजू राम राणा राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित हुए थे. साजू राम राणा की छवि एक ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में थी. राणा इससे पहले बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं. उनके निधन से उनके गृह क्षेत्र मंडी के धर्मपुर में शोक की लहर है. हिमाचल बीजेपी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.