हिमाचल उपचुनाव: सुक्खू के लिए साख का सवाल, पत्नी भी मैदान में, लोकसभा के बाद BJP का दिखेगा दम?

 

शिमला: देशभर के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग हो रही है. इसमें हिमाचल प्रदेश की भी 3 सीटें शामिल हैं. हिमाचल की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर वोटों की गिनती जारी है. ये तीनों ही सीटें बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे से खाली हुईं थीं, बीजेपी ने इस बार पूर्व निर्दलीय विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा है जो इस्तीफे के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे.

सीएम सुक्खू के लिए साख का सवाल?

हिमाचल सीएम सुक्खू के लिए ये साख बचाने का चुनाव बन गया है. जहां एक ओर लोकसभा चुनाव में हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं इस बार उपचुनाव में उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर भी देहरा से चुनावी मैदान में उतरी हैं. शुरुआती काउंटिंग में वो बीजेपी प्रत्याशी से लगातार पीछे चल रही थीं, हालांकि अब कमलेश ठाकुर ने बढ़त बना ली है. बता दें कि हिमाचल की देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस बीते करीब 15 साल से जीत दर्ज नहीं कर पाई है. ऐसे में हिमाचल सीएम सुक्खू की पत्नी अगर इस सीट से चुनाव जीतती हैं तो ना केवल पार्टी में सुक्खू का कद बढ़ेगा बल्कि परिवार की साख भी बचेगी.

हिमाचल की 3 सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?

हिमाचल की देहरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आठवें राउंड की गिनती के बाद 6115 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें अब तक कुल 24957 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व विधायक होशियार सिंह को अब तक 18842 वोट मिले है. हमीरपुर सीट की बात करें तो कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. पुष्पेंन्द्र वर्मा यहां पांचवें राउंड की गिनती के बाद 67 वोटों से पिछड़ गए हैं. इस सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. उन्हें अब तक कुल 15120 वोट मिले हैं. बात करें हिमाचल के नालागढ़ सीट की तो यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड की गिनती के बाद उनके पक्ष में 15353 वोट पड़े हैं तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर 3078 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

दांव पर साख लेकिन सरकार पर खतरा नहीं

68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के पास सरकार बचाए रखने के लिए पर्याप्त बहुमत है. कांग्रेस के पास जहां 38 सीटें हैं तो वहीं बीजेपी 27 सीटों पर काबिज है. वहीं निर्दलीयों के इस्तीफे से खाली हुई 3 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने से पता चलेगा कि राज्य में बीजेपी का कद बढ़ता है या फिर सीएम सुक्खू राज्य में अपनी पार्टी को और मजबूत करने में कामयाब होंगे

बीजेपी के लिए मौका-मौका?

हिमाचल उपचुनाव में बीजेपी के पास लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने का मौका है. बीजेपी चाहेगी कि वो लोकसभा चुनाव की ही तरह विधानसभा की भी तीनों सीटों पर जीत हासिल करे, जिससे विधानसभा में पार्टी और मजबूत हो जाएगी. हिमाचल में बहुमत का आंकड़ा 35 है ऐसे में अगर बीजेपी इन तीनों सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो विधानसभा में बीजेपी की 30 सीटें हो जाएंगी. ऐसे में कांग्रेस को आगे फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा, सीएम सुक्खू का एक भी गलत फैसला और पार्टी विधायकों की नाराज़गी कभी भी बड़ा नुकसान कर सकती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!