इन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट-
महराजगंज। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 2023 में हुए एमएलसी चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने वाले देवेंद्र प्रताप सिंह ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है।देवेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी भारतीय जनता पार्टी के विजई विधान परिषद सदस्य को हार्दिक बधाई देते हुए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवम् मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति उत्तर प्रदेश विधान परिषद की गरिमा को बढ़ाएगी। नए सदस्यों के सार्वजनिक जीवन का सुदीर्घ अनुभव नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा । आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति मेरी शुभकामनाएं।