गुजरात: पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जो कि पैसे चार गुना करने के नाम पर लोगों से पैसे तो वसूलता ही था साथ ही उन्हें मार भी डालता था. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी तांत्रिक लोगों को सोडियम नाइट्रेट पिलाकर मार डालता था. जिससे उनकी मौत भी सामान्य जैसी लगती थी. पैसों के लालच में तांत्रिक ने एक यूट्यूब चैनल भी बना लिया था जहां से वह लोगों को तंत्र-मंत्र के नाम पर अपने पास बुलाता था.
जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के सरखेज इलाके से सुरेंद्रनगर के मूल निवासी नवलसिंह चावड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस एक फैक्ट्री के मालिक की हत्या के मामले में जांच कर रही थी तभी सारे तार नवलसिंह से जुड़ रहे थे. पुलिस ने जांच करते हुए नवलसिंह को पकड़ा और जब पूछताछ की तो एक के बाद एक कई हत्याओं के मामले सामने आए. नवलसिंह लोगों को तंत्र विद्या के नाम पर अपने पास बुलाता था. भुवाजी नाम से फेमस नवलसिंह लोगों को उनका पैसा चौगुना करने का लालच देता था.
नवलसिंह लोगों को बेवकूफ बनाता था और कहता था कि उसे मालडी माता की सिद्धि है. वह तंत्र-मंत्र के जरिए पैसों को चौगुना कर सकता है. ऐसे में लोग उसके झांसे में आ जाते थे और वह पैसे लेकर उसके पास पहुंचते थे. पैसों को देखकर नवलसिंह तंत्र क्रिया के नाम पर लोगों को पानी में सोडियम नाइट्रेट मिलाकर पीने को दे देता था. इससे लोगों के दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती थी. ऐसी मौत के बाद आत्महत्या या दुर्घटना बताया जा सकता था. इसके बाद वह मृतक के सभी पैसे हड़प लेता था.
क्राइम पेट्रोल देखकर बना हत्यारा
नवलसिंह उर्फ भुवो तांत्रिक सुरेंद्रनगर के बडवान का रहने वाला है, जो कि करीब 7 महीने पहले अहमदाबाद के वेजलपुर में रहने आया था. वह लोगों का बताता था कि उसे मेलडी मां का ठिकाना और तांत्रिक क्रियाएं आती हैं. फैक्ट्री मालिक के अलावा आरोपी तांत्रिक ने तीन-चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है.