नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को गुरु रविदास की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी और लोगों से करुणा एवं निस्वार्थ सेवा के उनके संदेश को आत्मसात करने की अपील की।
मुर्मू ने कहा, ‘‘गुरु रविदासजी एक महान भारतीय संत थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सभी को एकता और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी भावपूर्ण कविता जाति और धर्म की बाधाओं को पार करती है और पूरी मानवता को प्रेरित करती है। संत रविदासजी का जीवन समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।’’
राष्ट्रपति भवन कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मुर्मू ने गुरु रविदास की जयंती पर लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस अवसर पर आइए हम उनकी भक्ति, करुणा और निस्वार्थ सेवा के संदेश को आत्मसात करें, इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तथा एक समावेशी समाज और विकसित राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें।