चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
विजेता टीम से निखिल शुक्ला ने ठोका शतक तो आदित्य यादव ने की घातक गेंदबाजी-
महाराजगंज। गोरखपुर में चल रही इंटर क्रिकेट क्लब डिवीजन-A की प्रतियोगिता में बी एम टी क्रिकेट एकेडमी महाराजगंज एवम् देवरिया क्रिकेट क्लब देवरिया के बीच मैच खेला गया। जिसमें बी एम टी क्रिकेट एकेडमी महाराजगंज ने टॉस जीत कर बैटिंग करते हुए 33.2 ओवर मैं 184 रन बनाया। जिसमें निखिल शुक्ला ने 104 बाल पर 119 रन बनाया आदित्य ने 27 बाल पर 21 रन बनाया दिव्यांश ने 13 बाल पर 16 रन का योगदान किया देवरिया क्रिकेट क्लब की ओर से बॉलिंग करते हुए राहुल चौहान ने 4.5 ओवर मैं 15 रन देकर 4 विकेट लिए और राजू सिंह ने 7 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए जवाब मैं उतरी देवरिया क्रिकेट क्लब की टीम ने बैटिंग करते हुए 22.3 ओवर में 130 रनो पर सिमट गई।
बी एम टी क्रिकेट एकेडमी की ओर से बॉलिंग करते हुए आदित्य यादव ने 5.3 ओवर में 37 रन देकर 6 विकेट लिया और सत्यम सिंह ने 7 ओवर मैं 22 रन देके 3 विकेट लिया आदित्य की शानदार बॉलिंग से बी एम टी क्रिकेट एकेडमी महाराजगंज की शानदार जीत हुई और आदित्य यादव मन ऑफ द मैच हुए। बताते चले कि निखिल शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी के भतीजे है जिन्होंने गोयल एकेडमी लखनऊ से क्रिकेट की कोचिंग की थी।