महराजगंज। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन सोमवार को सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने महराजगंज पहुंचीं। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राज्यपाल का स्वागत किया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्टेट हेलीकॉप्टर से लखनऊ से पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंची, जहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राज्यपाल फ्लीट के साथ जिला मुख्यालय रवाना हुई। इस दौरान शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद वह प्री स्कूल किट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं। मंच पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के अलावा डीएम अनुनय झा, एसपी सोमेंद्र मीना, सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा मौजूद रहे। मंच पर आंगनबाड़ी की नन्हीं नन्ही बच्चियों का नन्हा मुन्हा राही गीत पर मोहक नृत्य देख राज्यपाल मुस्करा उठीं। ताली बजा कर हौसला बढ़ाई। बच्चियों से बातचीत भी की।