दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! आज वोट दें, कल उंगली में स्याही दिखाकर डिस्काउंट लेकर जाएं

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! आज वोट दें, कल उंगली में स्याही दिखाकर डिस्काउंट लेकर जाएं

नई दिल्ली: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा बढ़ाने के लिए व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के साथ ही कई व्यापारी संगठन ने फैसला लिया है कि मतदान करने वालों को बाजार में डिस्काउंट दिया जाएगा। जिसमें अलग-अलग चीजों की खरीद पर 20 से 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

मतदान के लिए जागरुक कर रहे व्यापारी

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त शादियां हैं। ऐसे में वोटिंग प्रतिशत कम ना हो, इसके लिए 100 से ज्यादा मार्केट असोसिएशन के बीच बैठक की गई। इसमें निर्णय लिया गया है कि 5 फरवरी को वोट डालने पर उन्हें 6 फरवरी को बाजारों में विशेष ऑफर और डिस्काउंट दिया जाएगा। नेहरू प्लेस मार्केट के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, वोट डालने वाले लोगों को कंप्यूटर, लैपटॉप समेत अन्य सामान पर 10 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

15-20 फीसदी तक मिलेगा डिस्काउंट

कमला नगर मार्केट के प्रेसिडेंट नितिन गुप्ता ने बताया कि वोटर्स को 6 फरवरी को 15 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। खारी बावली के व्यापारी नेता भारत अरोड़ा के अनुसार, 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। चांदनी चौक में दरीबा जूलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने बताया कि सोने-चांदी की खरीद पर 1 प्रतिशत छूट मिलेगी। फेडरेशन ऑफ लाजपत नगर मार्केट असोसिएशन के चेयरमैन गोपाल डावर और महासचिव कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि 5-10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। रोहिणी मार्केट के व्यापारी नेता दीपक गर्ग ने बताया कि 3 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर किया गया है।

कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग के अनुसार 5 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। आजादपुर मंडी के व्यापारी नेता गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि सब्जियों और फलों पर 5% की छूट दी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली होटल महासंघ के महासचिव पवन मित्तल के अनुसार, पहाड़गंज और करोलबाग में होटल और गेस्ट हाउस में बुकिंग पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। पुरानी दिल्ली होटल असोसिएशन के प्रेजिडेंट दीपक मेहता ने बताया कि जामा मस्जिद, चांदनी चौक, दिल्ली गेट समेत कई जगहों के होटल में 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।

सैलून और पार्लर में भी छूट

दिल्ली में CTI की सैलून एंड ब्यूटी पार्लर काउंसिल ने भी डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। बृजेश ने दावा किया है कि 6 फरवरी को ब्यूटी सर्विस पर 20 से 50 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी। सीटीआई महिला काउंसिल की महासचिव प्रियंका सक्सेना ने बताया कि वंदना राव, रश्मि छाबड़ा, बबीता, रीना कालरा, सोनिया नागपाल, कीर्ति सिंह, ऊषा गांधी, अंजू वर्मा, कुसुम गोयल, मंजू तंवर, निशा रंजन, दिव्या, उमा सिद्धकी, नंदनी गुलाटी, हेमा और अनीता शर्मा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सैलून चला रही हैं।

होटलों और रेस्टोरेंट में 50% छूट

वोटरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नजफगढ़ जोन अफसरों ने ऐरोसिटी, होटलों, मॉल्स और द्वारका के कई रेस्टोरेंट में खाने पर छूट की घोषणा की है। मतदान करने वाले लोग ऐरोसिटी और द्वारका के होटलों और रेस्टोरेंट में खाने पर 20 से 50 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं। प्रमाण के तौर पर लोगों को अंगुली पर लगे स्याही के निशान को दिखाना होगा। इसके अलावा उन्हें अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाना होगा, ताकि पते का सत्यापन हो सके।

नजफगढ़ जोन के डिप्टी कमिश्नर संतोष कुमार के अनुसार मतदान के लिए वोटरों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि नजफगढ़ जोन के मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। लोगों को यह छूट 5 और 6 फरवरी को मिलेगा। जोनल डिप्टी हेल्थ अफसर डॉ. अनिकेत सिरोही के अनुसार नजफगढ़ जोन में जितने भी रेजिडेंट वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (RWA) हैं, उनके वट्सएप ग्रुप पर होटलों और रेस्टोरेंट की लिस्ट भी शेयर कर दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!