चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
लक्ष्मीपुर,महराजगंज: लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शनिवार को स्थानीय सरदार पटेल इंटरमीडिएट कालेज सोंधी में 9 बच्चों, भगीरथपुर इंटर कालेज में दो बच्चे, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुंसवाकला में तीन बच्चों में चश्मा वितरित किया गया। विद्यालयों के सभी छात्रों का नेत्र परीक्षण कर दवा, दृष्टि बाधित को चश्मा दिया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक आरपी चौधरी, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. वीरेन्द्र शर्मा, वीरभद्र मिश्रा, रंजना, विंध्यवासिनी, आलोक, नन्दकुमार, रंजीत, कैसरजहां, महिमा, आशीष, सोनिया, सूरज, मोनी, छाया आदि शामिल रहे।