ओटीटी पर फिल्म ‘वध’
3 फरवरी को संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म ‘वध’ रिलीज हो रही है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वध एक थ्रिलर फिल्म है जिसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन क्रिटिक्स ने काफी तारीफ की है.
अरबाज खान का शो ‘द इनविंसिबल’
आज ओटोटी पर अरबाज खान का चैट शो भी रिलीज होगा. इसे बॉलीवुड बबल के यू-ट्यूब चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो में सलमान खान से लेकर जावेद अख्तर और शत्रुघ्न सिन्हा से लेकर वहीदा रहमान तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपनी जिंदगी और संघर्ष के बारे में बात करेंगे.
वेब सीरीज जहानाबाद
आज सोनी लिव पर क्राइम वेब सीरीज जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर भी आ रही है. इस सीरीज के जरिए बिहार के जहानाबाद की आपराधिक उथल-पुथल को दिखाया गया है. ये एक लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती सीरीज है. इस सीरीज को सुधीर मिश्रा ने बनाया है.
वेब सीरीज क्लास
3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर हिंदी वेब सीरीज क्लास भी रिलीज हो रही है. इसमें दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल की काल्पनिक कहानी को दिखाया गया है, जहां आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के एडमिशन और संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है. सीरीज का निर्देशन आशिम अहलूवालिया ने किया है.
ओटीटी पर फिल्म ‘ट्रु स्पिरिट’
आज नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश फिल्म ‘ट्रु स्पिरिट’ भी स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में एक ऐसी युवती की कहानी दिखाई गई है, जो सबसे कम उम्र में दुनियाभर के समंदर घूमकर रिकॉर्ड बनाना चाहती है.
ओटीटी पर फिल्म ‘प्राइजफाइटर’
आज लायंसगेट प्ले पर प्राइजफाइटर- द लाइफ ऑफ जेम बेल्चर की कहानी भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म में आधुनिक बॉक्सिंग को दिखाया गया है और जेम बेल्चर इसके पायनियर थे. ये फिल्म एक डार्क फैमिली ड्रामा है.