चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
-यातायात नियमों के पालन को अंगूठे दिखा रहे बिना हेलमेट के चार सवारी
ठूठीबारी महराजगंज : पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर आए दिन राहगीरों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन बाइक पर चलने वाले बीना हेलमेट के चार सवारियों की नींद नही खुल रही है वही यातायात नियमों को अंगूठे दिखाते नजर आ रहे है । ऐसे ही लोग अक्सर दुर्घटनाओं से ग्रसित होते रहते है । ज्यादेतर देखा जाए तो युवा वर्ग के लोग ही नियमो के पालन करने से कतरा रहे है । हेलमेट न लगाना ज्यादेतर युवाओ लिए फैशन बन गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक चालको को हेलमेट पहनाकर जागरूक भी की जा रही मगर इन सुरक्षा से बाइक सवार नियमो को नजर अंदाज करते नजर आ रहे है । दुर्घटनाओं के बाद यही बात सामने नजर आती की जब हेलमेट पहना होता तो जान बच सकती थी । जिसके हादसे का असर पूरे परिवार के लोगो पर पड़ता है ।
सड़क सुरक्षा ही मेरी जीवन रक्षा
यातायात नियमों के प्रति पुलिस प्रशासन द्वारा विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं को यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित की गई है । सड़क पर चले तो बिना हेलमेट के न चले एक बाइक पर तीन सवारी को न बैठाए । वाहन चलाते समय नींद की झपकी में कभी न आए वही शराब का सेवन कभी न करे। जब भी चले तो अपने बाए की ओर चले बाइक चलाते समय मोबाइल से बात न करे आदि नियमो की जानकारी दी जा चुकी है ।
”सुनील दत्त दुबे यातायात क्षेत्राधिकारी” ने सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत बताया कि जनपद में जागरूकता के साथ परिवर्तन की कार्यवाही चल रही है । हम स्कूल कालेज में विभिन्न सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगो निरंतर जागरूक कर रहे है । यातायात नियमो को उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाही जा रही है ।