धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-
सोनौली : विधानसभा नौतनवा के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी और सोनौली के समाज सेवी व भावी चेयरमैन प्रत्याशी अहद खान ने राम जानकी मन्दिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और मन्दिर निर्माण कार्यों पर चर्चा की.
आज नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी और प्रिन्स सिंह राठौर, अहद खान ने शाम को 4:45बजे के करीब आदर्श नगर पंचायत सोनौली के श्री राम जानकी मंदिर में पहुच प्रभु के दर्शन कर मन्दिर के महन्त बाबा शिव नारायण दास महाराज का आशिर्वाद प्राप्त किये। इस दौरान मन्दिर परिसर में चल रहे सुन्दरीकरण का निरीक्षण कर हाल जाना.
इस अवसर मन्दिर के पुजारी शिवम दास महराज, रिंकू महराज, पवन गिरि, नगर के लोग व समर्थक राजमन यादव, सैफू, शोयब खान, मजीद, वलिम खान, सोनू मद्धेशिया मौजूद रहें।