महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, नागपुर से लौटते वक्त कार पर पथराव, सिर फटा

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, नागपुर से लौटते वक्त कार पर पथराव, सिर फटा

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला हुआ है. इस हमले में वो जख्मी हो गए हैं. उनका सिर फट गया है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देशमुख नागपुर काटोल में चुनावी सभा को संबोधित करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ. पथराव किसने किया, अभी ये स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पार्टी नेता पर हुए हमले को लेकर एनसीपी (शरद गुट) ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. पार्टी की ओर से एक पोस्ट में कहा गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसका उदाहरण आज उस वक्त देखने को मिला जब चुनाव संपन्न कराकर घर लौटते वक्त राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर कायराना हमला हुआ. इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) निंदा करती है.

सहानुभूति पाने के लिए खुद पर हमला कराया

इस मामले को लेकर बीजेपी का दावा है किये एक स्टंट है. बीजेपी का आरोप है कि सहानुभूति पाने के लिए अनिल देशमुख ने खुद पर हमला कराया है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि हो सकता है अनिल ने सहानुभूति पाने के लिए अपने ही लोगों से पथराव करवाया हो. बीजेपी ने मांग की है कि पुलिस इस पथराव मामले में आरोपियों की तलाश करे.

काटोल से अनिल के बेटे सलिल लड़ रहे हैं चुनाव

काटोल से अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं. वो यहां से मौजूदा विधायक भी हैं. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चरण सिंह ठाकुर को उतारा है. सलिल देशमुख एनसीपी (शरद पवार) के प्रत्याशी हैं. शनिवार को काटोल मेंआम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सलिल के प्रचार के लिए किया था.

गठबंधन सरकार से तंग आ चुके हैं लोग

सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, किसान विरोधी और विदर्भ विरोधी गठबंधन सरकार से लोग तंग आ चुके हैं. आने वाले चुनाव में लोग वोट देकर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे. एक अन्य सभा में अनिल देशमुख ने बेटे के लिए वोट मांगे थे. उन्होंने काटोल नरखेड विधानसभा क्षेत्र के खैरगांव के ग्रामीणों से मुलाकात की.

तब उद्धव बंगले से बाहर भी नहीं निकले

इस दौरान उन्होंने कहा, नुक्कड़ सभा में ग्रामीणों से बातचीत कर किसान विरोधी गठबंधन को उजागर किया. वहीं, रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी प्रत्याशी चरण सिंह ठाकुर के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला था. शिवराज ने कहा, दिवंगत बाल ठाकरे को अपने बेटे को सत्ता के लिए विचारधारा से भटकते देखकर दुख हो रहा होगा.

शिवराज ने कहा, कोरोना काल में जब पीएम मोदी देश की सेवा कर रहे थे, तब उद्धव ठाकरे अपने बंगले से बाहर भी नहीं निकले. मैं उस समय मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री था लेकिन लोगों के लिए हरदम क्षेत्र में रहता था. महाराष्ट्र में महायुति सरकार किसानों के लिए अच्छा काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!