सुनील पाण्डेय की रिपोर्ट-
-पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने भारीबैसी वनटांगिया गांव मे 169 कास्तकारो में अधिकार पत्र पट्टा किया वितरित
फरेंदा, महराजगंज : 14 जनवरी शनिवार को फरेंदा विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भारीबैसी वनटांगिया में मुख्यातिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि विवेका पांडेय की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में 169 काश्तकारों को वन अधिकार पत्र (पट्टा ) वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया भारीबैसी में निवास करने वाले सभी माता बहनों के सपने को साकार करने का काम किया जिसमें उन्हें वन अधिकार पत्र पट्टा वितरित किया गया। तथा विजली पानी सड़क विद्यालय समेत अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। कार्यक्रम को तहसीलदार फरेंदा रामानुज त्रिपाठी,भाजपा नेता विवेका पांडेय,मण्डल अध्यक्ष डब्बू सिंह, आदि ने सम्बोधित किया।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, कानूनगो रामफेर पाण्डेय, लेखपाल उपेंद्र तिवारी, आशीष सिंह, राजजतन, कन्हैया प्रसाद, नान्हू पटेल, मंनोज सहानी, रामानंद विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव, कौशल सिंह, राजू सहानी, नागे सहानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश शर्मा, विपिन सिंह, विजय श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।