चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-
महराजगंज: डीएम सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गायब मिले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं हस्ताक्षर बनाकर न मिलने वाले दो डॉक्टरों को टर्मिनेट करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंम मच गया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम वार्ड नंबर आठ स्थित बुद्ध पार्क में हो रहे निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। बरदहिया बाजार के टैक्सी स्टैंड को देखने के बाद वे अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गए। सीएचसी में पहुंचकर डीएम ने सफाई व्यवस्था देखी। पैथालोजी, ओपीडी कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, दवा घर व पर्ची काउंटर देखा। फिर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। अस्पताल में मौजूद लोगों से डीएम ने बातचीत की। डंडवार की महिलाओं ने बताया कि आयुष्मन कार्ड में सुधार के लिए वे आई हैं। आयुष्मान कक्ष में पहुंचकर डीएम ने महिलाओं की समस्या को लेकर कर्मचारी से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका पर कई लोगों के हस्ताक्षर बने हुए थे, लेकिन वे मौके पर नदारद थे। इसमें डॉ. प्रज्ञा सिंह एवं डॉ. रोचसमती पांडेय शामिल रहे। वहीं डॉ. एपी पाण्डेय, आरबी राम व प्रदीप कुमार का उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर नहीं था। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है तथा हस्ताक्षर बनाकर न मिलने पर डॉ. प्रज्ञा सिंह व डॉ. रोचसमती पाण्डेय को टर्मिनेट करने को लेकर निर्देश दिया।